पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(121) 'पृथ्वी' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) अवनी
(B) लोकमाता
(C) इला
(D) मेदिनी
उत्तर- (B)

(122) 'आँख' का पर्यायवाची हैं?
(A) चश्म
(B) अभ्र
(C) विभु
(D) वय
उत्तर- (A)

(123) 'जल' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) पय
(B) अंभ
(C) भव
(D) आब
उत्तर- (C)

(124) 'चन्द्रमा' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) महताब
(B) मृगलांछन
(C) अमृतद्रव
(D) क्षपाकर
उत्तर- (C)

(125) 'पक्षी' संबंधित पर्यायवाची कौन नहीं हैं?
(A) द्विज
(B) प्राणेश
(C) शकुंत
(D) पखेरु
उत्तर- (B)

(126) 'राजा' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) भूप
(B) राव
(C) राघव
(D) नृप
उत्तर- (C)

(127) 'हाथी' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) दंती
(B) वितुंड
(C) चमरी
(D) कुंभी
उत्तर- (C)

(128) निम्नलिखित शब्दों में कौन 'सरिता' का पर्याय नहीं हैं?
(A) तटिनी
(B) त्रिपथगा
(C) निम्ना
(D) तरंगिणी
उत्तर- (B)

(129) निम्नलिखित में से कौन 'कमल' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) राजीव
(B) कुवलय
(C) जलद
(D) अम्बुज
उत्तर- (C)

(130) 'कमल' शब्द का पर्यायवाची होगा-
(A) कन्दर्प
(B) अनंग
(C) धनेश
(D) इन्दीवर
उत्तर- (D)

(131) 'क्रोध' के लिए इन दिये गए पर्यायवाची शब्दों में एक गलत शब्द है, उसे चयनित कीजिए?
(A) रोष
(B) अमर्ष
(C) स्वत्व
(D) कोप
उत्तर- (C)

(132) निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों में से जो एक शब्द 'मोर' का पर्यायवाची नहीं हैं, उसे चिहिन्त कीजिए-
(A) केकी
(B) कीश
(C) शिखी
(D) शिखण्डी
उत्तर- (B)

(133) इनमें से कौन-सा शब्द 'कृष्णा' का पर्यायवाची हैं?
(A) राधा
(B) रुक्मिणी
(C) द्रोपदी
(D) यशोदा
उत्तर- (C)

(134) 'इनमें से एक शब्द 'बैल' का पर्यायवाची नहीं हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) अश्म
(B) वृषभ
(C) बलीवर्द
(D) गो
उत्तर- (A)

(135) निम्नलिखित में से जो शब्द 'सौन्दर्य' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) सुषमा
(B) शोभा
(C) सुन्दरता
(D) रमणी
उत्तर- (D)

(136) निम्नलिखित विकल्पों में से एक शब्द 'नदी' का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए?
(A) तरंगिणी
(B) तटिनी
(C) तरिणी
(D) सरिता
उत्तर- (C)

(137) नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द 'घर' का पर्यायवाची नहीं हैं, उसे चयनित कीजिए-
(A) भवन
(B) भुवन
(C) निकेतन
(D) सदन
उत्तर- (B)

(138) इनमें से कौन-सा शब्द 'पार्थ' का पर्यायवाची हैं?
(A) भीष्म
(B) श्रीकृष्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) अर्जुन
उत्तर- (D)

(139) निम्नलिखित में से कौन कमल का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) राजीव
(B) कुवलय
(C) जलद
(D) अम्बुज
उत्तर- (C)

(140) 'चंद्रमा' को यह नहीं कहते हैं?
(A) कलाधर
(B) ओषधीश
(C) शशधर
(D) शशिधर
उत्तर- (D)